
अजब-गजब डेस्क। सुहाग रात (Firstnight Of Marriage) यानि शादी की पहली रात को लेकर तरह-तरह की बातें अक्सर सामने आती रहती हैं। सोशल-मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कि एक दूल्हा और दुल्हन की है। इस तस्वीर में देखा जा सकती है कि एक दुल्हन सुहाग की सेज पर बैठी है और अपने पति का इंतजार कर रही है लेकिन दूल्हा अपनी नई नवेली पत्नी को छोड़ अपने कमरे में रखे कंप्यूटर पर लगा नजर आ रहा है। (Firstnight Of Marriage)
ये तस्वीर कहां की है और कब ली गई है इसकी अभी जानकारी नहीं है। लेकिन देखते ही देखते इनकी सुहागरात (Firstnight Of Marriage) की ये तस्वीर ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वायरल हो गई। लोगों ने इस तस्वीर को मजेदार कैप्शन के साथ रीट्वीट किया।
मजेदार तस्वीर के लोगों ने इस तरह लिए मजे (Firstnight Of Marriage)
- जब ऑफिस की शिफ्ट खत्म ना हो और उसी बीच में सुहागरात (Firstnight Of Marriage) हो जाए, तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है।
- अपनी पत्नी को इन्तजार करवाते हुए गूगल की सर्च हिस्ट्री डिलीट करता दूल्हा।
- अगर आपका पति मीम बनाता है तो सुहागरात से ज्यादा जरुरी होता है मीम अपलोड करना।
- जब सुहागरात (Firstnight Of Marriage) से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है ट्विटर के नोटिफिकेशन देखना।
- मैच प्रेमी पति के लिए सुहागरात से ज्यादा जरुरी है हाइलाइट्स
- कंगना रनौत के मामले को भी मीमर ने लपेट लिया।
- जब आपका पति गानों का शौक़ीन हो, तो इस कमरे में कुछ ऐसा ही होता है।
- ऑनलाइन क्लास के बचे लेक्चर अटेंड करता दूल्हा।
(Firstnight Of Marriage)
Marriage में लड़की वालों को सरकार देगी 10 ग्राम सोना, इस तरह उठाएं योजना का लाभ
करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जरूर जान लें ये सारे नियम
OMG!! इस लड़की का दावा- भूत से हुआ प्यार, मनाई थी सुहागरात, अब मिला धोखा
--Advertisement--