इस राज्य में बाढ़ से तबाही, तीन प्रखंडों के कई गांव प्रभावित, किसानों के अरमान पर फिरा पानी

img

नई दिल्ली॥ ॥ मुजफ्फरपुर ज़िले (बिहार) में लगातार बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन प्रखंडों औराई, कटरा और गायघाट के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। जिले में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Bihar, Flood

मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बागमती नदी के लिए खतरे का निशान 55.23 मीटर है जबकि नदी का जलस्तर अभी 57.00 मीटर पर है। ऐसे में आसपास के लोगों में काफी भय है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है, जिससे जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका है।

खबर के मुताबिक, बागमती नदी में आयी बाढ़ से मुज़फ़्फ़रपुर के तीनों प्रखंडों की अच्छी खासी आबादी प्रभावित हुई है। साथ ही साथ जनार गांव एवं आसपास के गांवों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सब्जियों की खेती काफी ज्यादा प्रभावित हो गई है। इस गांव के आसपास के लोग परवल, कद्दू इत्यादि सब्जियों की खेती करते थे।

Bihar, Flood1

लेकिन अचानक आयी बाढ़ ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया जिससे उन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है। अब लोग खुद को और अपने परिवार के साथ-साथ मवेशियों को बचाने के लिए सड़कों पर आ रहे हैं।

ऐसे ही दो परिवार, जिन्होंने मंगलवार को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर अपना बसेरा बनाया है, उनका कहना है कि सरकार द्वारा अबतक किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई है, जबकि घर के साथ-साथ खेती भी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। सब कुछ बाढ़ में डूब चुका है।

Related News