Floods in Karachi : बाढ़ के पानी ने जमाया कराची में बसेरा, सरकार को कोस रही जनता

img

जहां पाकिस्तान सरकार मुसीबतों से घिरी है ​वही दूसरी तरफ बाढ़ ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जी हां पाकिस्तान की राजधानी कराची ने अपने पैर फैलाना (Floods in Karachi) शुरू कर दिये है भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग शहबाज व प्रांत सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, पूर्व मंत्री और पीटीआई (PTI) के वरिष्ठ नेता अली जैदी ने कुप्रबंधन और अव्यवस्था (mismanagement and disorder) के लिए सिंध सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि कराची को तुरंत ‘आपदा प्रभावित शहर’ घोषित किया जाना चाहिए पर सरकार तो गहरी नींद में सोयी हुई है।

बिजली की आपूर्ति हुई बाधित

ज्यादातर देश बाढ़ से दो—चार हो रहे है परन्तु पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी कराची के हालात (Floods in Karachi) बेहद खराब है। पाकिस्तान की वाणिज्यिक राजधानी (commercial capital) कही जाने वाली कराची के शहर और गलियां पानी में डूब चुके है और लोगों का जीवन अस्त—व्यस्त हो गया है घरों की छतों तक को पानी ने अपने में समा लिया है। शहर और गलियां पानी में डूबी हैं। आलम ये है कि लोग जरूरी काम के लिए घर से नहीं निकल पा रहे हैं। शहर के आस-पास कई कच्चे मकानों के भी ढहने की खबर है  सड़कों पर घुटने तक पानी जमा होने के कई वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे हैं। खतरे को देखते हुए सरकार ने बाढ़ से प्रभावित इलाके की बिजली काट दी है तथा लोग अंधेरे में गुजर—बसर करनेे को मजबूर हैं।

सरकार की लापरवाही से जनता है परेशान

सरकार के ढीले रवैये से विपक्ष् और स्थानीय जनता स्थानीय पाकिस्तानी सरकार को बदहाली के लिए जमकर कोस रहे हैं . पाकिस्तान सरकार ने जनता की अब तक कोई खबर नहीं ली है ना ही उनके निवास की ही कोई उचित व्यवस्था की हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Shahbaz Sharif) ने सोमवार को सिंध के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Sindh) मुराद अली शाह से बात की है और मदद का प्रस्ताव दिया है। (Floods in Karachi)

सालों से नही साफ हुए है नालें

पहली ही बारिश ने पाकिस्तान सरकार की पोल जनता के सामने खोल दी है। ईद-उल-अजहा के पहले दिन हुई बारिश ने जहां त्योहारों की रौनक को फीका कर दिया है वही दूसरी तरफ आर्थिक राजधानी के पॉश इलाकों और मुख्य सड़कों को भी पानी ने जाम कर दिया हैं। पीपीपी की आलोचना करते हुए जैदी ने कहा कि कराची में कोई शासन नहीं है और सवाल किया कि पाकिस्तान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Pakistan Disaster Management Authority) कहां है? सरकार अपनी नींद से बाहर आकर जनता की परेशानियों को ​समझे​गी और हल करेंगी। (Floods in Karachi)

बाढ़ में मर रहे लोगों की स्ंख्या लगातार रही बढ़, पा​किस्तान बना वेनिस

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में भारी बारिश और कई जगहों पर अचानक आई बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने एक वीडियो में बताया कि कराची का पॉश इलाका जो झील में बदल चुका है। जून से वर्षा से संबंधित घटनाओं में पाकिस्तान में 38 लोगों की जान गई है और 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। (Floods in Karachi)

Sports Batting — Virat Kohli Cricket : विराट कोहली इस बल्लेबाजों के सामने कुछ नहीं, जानिए कौन है वे प्लेयर

Chanakya Niti: पति-पत्नी के रिश्ते में अहम होती हैं ये 3 चीजें, चूक हुई तो बिखर जायेगा संबंध

UP transfer Scam : स्वास्थ्य विभाग के बाद लोक निर्माण विभाग के स्थानांतरण में हुई धांधली का खुलासा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाया बड़ा कदम

Related News