इस राज्य में कोहरे से ढका आसमान, यहां लगातार गिर रहा तापमान

img

पश्चिम बंगाल में ठण्ड का असर शुरू हो गया है। राजधानी कोलकाता सहित पूरे प्रदेश में कोहरे की वजह से धुंध छाई हुई है। मंगलवार सुबह से ही पूरे राज्य में कोहरे की वजह से दृश्यता 200 मीटर के नीचे गिर चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि फिलहाल आसमान में बादल तो नहीं छाए रहेंगे किंतु कोहरा गिरता रहेगा।

Winter cold

राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी इसी तरह के हालात हैं।

नॉर्थ बंगाल के मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद समेत अन्य क्षेत्रों में तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है । मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी जिसकी वजह से ठण्ड बढ़ेगी।

 

Related News