UP- IAS बी चंद्रकला के बाद इस जिलाधिकारी के घर CBI का छापा, नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचा कर्मचारी

img

उत्तर प्रदेश ।। IAS बी चंद्रकला के बाद एक और अधिकारी पर CBI ने शिकंजा कसा है। अखिलेश यादव की सरकार ने डीएम फतेहपुर रहे अभय सिंह के घर पर CBI ने बुधवार सुबह छापेमारी की है।

मौजूदा वक्त में बुलंदशहर जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर CBI की टीम सुबह सात बजे पहुंची। बताया जा रहा है कि पूर्व में फतेहपुर में पोस्टिंग के दौरान पट्टे बांटने व अवैध खनन से जुड़े मामले में ये कार्रवाई की गई है।

पढ़िए-सपा संरक्षक ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मिल सकती है ये बड़ी कुर्सी

CBI टीम के भीतर जाने के बाद न कोई जिलाधिकारी आवास के भीतर जा पा रहा है, न कोई बाहर आ पा रहा है। फिलहाल CBI टीम के सदस्य अभी नोट गिनने की मशीन भीतर लेकर गए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

इसके अलावा राजधानी लखनऊ, देवरिया और गोरखपुर में भी कार्रवाई चलने की सूचना है। बता दें कि इसके पहले खनन घोटालों से जुड़े हुए मामले पर ही IAS बी चंद्रकला के लखनऊ व दिल्ली स्थित ठिकानों पर CBI ने रेड मारी थी।

फोटो- फाइल

Related News