Food Order in Trains: अब चलती ट्रेन में भी व्हाट्सएप से खाना मांगा सकेंगे यात्री

img

नई दिल्‍ली। अगर आप भी ट्रेन का सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए भी है। अब आपको ट्रेन के लंबे सफर के दौरान भूख लगने पर स्‍टेशन के आने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। अब आप अपने स्मार्ट फोन से अपने वाट्सऐप मैसेज करके अपनी सीट पर खाना मंगवा ( Food Order in Trains) सकते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) के फूड डिलीवरी ऐप (ZOOP) ने अपने ग्राहकों को वाट्सऐप के जरिये खाना मंगाने की सुविधा प्रदान करने के लिए जियो हैप्टिक (Jio Haptic) के साथ करार कर लिया है। इस नई सुविधा के तहत रेल यात्री कुछ आसान स्‍टेप्‍स फॉलो कर अपनी सीट पर ही चलती ट्रेन में खाना मंगा सकते हैं।

पीएनआर का करें इस्‍तेमाल

इस IRCTC और Jio Haptic की नई साझेदारी के तहत रेल यात्री अब जीवा (Ziva) नाम के नए व्‍हाट्सऐप चैटबोट के माध्यम से मैसेज कर के अपनी ही सीट पर खाना मंगा सकेंगे ( Food Order in Trains) । व्हाट्सअप से खाना ऑर्डर करने के लिए यात्री को अपने पीएनआर नंबर डालना होगा। इसके बाद उसका ऑर्डर सीधे सीट पर डिलीवर कर दिया जाएगा। यात्री अपने ऑर्डर को रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकेंगे। साथ ही कोई दिक्‍कत आने पर सपोर्ट टीम की सहायत भी ले सकेंगे। ( Food Order in Trains)

इस सुविधा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें यात्री को किसी अन्‍य ऐप पर नहीं जाना होगा और न ही उन्‍हें व्‍हाट्सऐप के जरिये अन्‍य किसी लिंक पर भेजा जाएगा। यात्री के वाट्सऐप में ही जीवा चैटबोट काम करेगा और वहीं पर से खाने का ऑर्डर ले लिया जाएगा। ( Food Order in Trains)

Bull Attack: शख्स को भारी पड़ा बैल से छेड़छाड़ करने,अगले ही पल हुआ ये हाल

Broken House: मदरसे की जमीन बता तोड़ डाले दर्जनों घर, गांव से भी निकाला बाहर

Related News