स्वस्थ बच्चे के लिए माँ का सेहतमंद होना जरूरी- डॉ. अमित

img

डरौना ( कुशीनगर)॥ स्वस्थ बच्चे के लिए मां का सेहतमंद होना जरूरी है। इस लिए सभी गर्भवती के लिए पोषण और टीकाकरण जरूरी है। ऐसे में सभी गर्भवती पौष्टिक आहार लें, समय-समय पर जांच व टीकाकरण कराएं। प्रसव सरकारी अस्पताल में ही कराएं।

Dr amit

उक्त बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरयासुजान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमित राय ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर बुधवार को प्रसव पूर्व जांच कराने आयीं गर्भवती से कहीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया है। इससे बचने की बहुत जरूरत है। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से पालन करें। माॅस्क लगाएं। दो गज की दूरी बनाकर रहें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें। सुमन-के विधि से हाथ धूलते रहें। सुमन-के ( एस से हाथ सीधा, यू से हाथ उल्टा, एम से मुट्ठी, ए से अंगूठा तथा एन से नाखुन) से हाथ धूलें।

उन्होंने जांच के लिए आई कराने आयीं गर्भवतियों की जांच की तथा आयरन व कैल्शियम की गोली तथा खानपान सही रखने के बारे में सलाह दी। दूध, पनीर, ताजा मौसमी फल, दाल, हरी सब्जियां एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लेने को कहा। सीएचसी पर कुल 46 गर्भवती जांच कराने पहुंची, जिसमें से पांच उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली।

पीएमएसएमए दिवस पर सेवरही ब्लॉक के ग्राम पंचायत घाघवा जगदीश निवासिनी करीब सात माह की गर्भवती (20) रीना ने बताया कि हीमोग्लोबिन कमी की शिकायत रहती है।

अपने गांव की आशा कार्यकर्ता वंदना के साथ दो बार जांच कराने आयी तो यहाँ खून, पेशाब, बीपी आदि की जांच हुई तथा दवा भी मिली। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अमित राय ने बताया कि हीमोग्लोबिन 5.2 ग्राम है। आयरन की गोली के साथ खानपान सही करने व पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।

ग्राम पंचायत भावपुर निवासी छह माह की गर्भवती मीना ( 26) ने बताया कि वह तीन बार जांच कराने आयी है।जांच के बाद आवश्यक सलाह व दवा मिली थी। सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने के लिए भी कहा गया।

गर्भवती कब-कब कराएं जांच

  • -पहली जांच माहवारी छूटने के तीन माह के भीतर
  • -दूसरी जांच गर्भावस्था के चौथे व छठें महीने में
  • -तीसरी जांच गर्भावस्था के सातवें से आठवें महीने में
  • -चौथी जांच गर्भावस्था के नौवें महीने में
Related News