पहली बार इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हुआ Mi का ये फिटनेस बैंड, खूबियां जानकर हैरान रह जाएंगे

img

नई दिल्ली। Xiaomi ने पिछले महीने भारतीय बाजार में फिटनेस डिवाइस Mi Band 3i को Launch किया था और आज यानि 16 दिसंबर से पहली बार यह ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराई गई है।

फिटनेस बैंड Mi Band 3i की खासियत इसमें दी गई बैटरी है जो कि एक बार चार्ज करने पर 20 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में Mi Band 3i की कीमत 1,299 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Flipkart पर दिए गए ऑफर्स की बात करें तो Mi Band 3i पर नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ ही Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।

Mi Band 3i के फीचर्स

Mi Band 3i फिटनेस बैंड के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 0।78 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में 70mAh से 110mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस में उपयोग की गई बैटरी एक बार चार्ज करने पर यूजर्स को 20 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकती है। वहीं इसमें फिटनेस को ध्यान में रखते हुए स्टेप टेकन, डिस्टेंस वॉक्ड, कैलोरीज बर्न्ड जैसे खास फीचर्स उपलब्ध हैं। लेकिन इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा नहीं मिलेगी जो कि यूजर्स को थोड़ा निराश कर सकती है।

Related News