नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए यह राज्य देगा, रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा

img
जोधपुर, 12 सितम्बर, यूपी किरण। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल एंट्रेस टेस्ट नीट-2020 कराया जाएगा। देश में 3863 सेंटर पर यह पेपर-पेन बेस्ड एग्जाम होगा। स्टूडेंट्स को कोरोना फ्री होने का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर सेंटर पर देना होगा। राजस्थान में 269 सेंटर पर 1.08 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
                 
देशभर में नीट ऑफलाइन मोड पर आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए करीब 15.97 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बैठेंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते नीट परीक्षा को आयोजित करने के लिए एनटीए सोशल डिस्टेंस के तहत परीक्षा आयोजित करवाने, तीन स्तर पर जांच व एग्जाम से करीब दो घंटे पहले प्रवेश देने, अलग से मास्क देना होगा।
नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में निशुल्क यात्रा की छूट देने का निर्णय लिया है। नीट परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
विद्यार्थियों को परमिशन लेटर पर एंट्री टाइम अलग-अलग दिया हुआ है। परीक्षा केंद्रों पर डेढ़ बजे बाद केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग और सेनिटाइजेशन में अधिक समय लग सकता है। इसलिए उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा। सेंटर पर स्टूडेंट्स कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, घड़ी और ज्वैलरी नहीं ले जा पाएंगे। पेरेंट्स सेंटर से 100 मीटर पहले स्टूडेंट को वाहन से छोडक़र जा सकेंगे। हर स्टूडेंट्स की सेंटर पर विडियोग्राफी होगी। परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट इनविजिलेटर को सौंपनी होगी। स्टूडेंट्स केवल टेस्ट बुकलेट अपने साथ ले जा सकेंगे। इनविजिलेटर प्रश्न-पत्रों अथवा उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करेंगे। परीक्षार्थी भी इन्हें प्राप्त करने या जमा करने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करेंगे। सेंटर पर दो स्टूडेंट्स की सीट के बीच छह फीट की जगह रहेगी। हर स्टूडेंट को फेस मास्क लगाना होगा। परीक्षा केंद्र में थूकने पर सख्त मनाही रहेगी। व्यक्तिगत सामान या स्टेशनरी शेयर करने की अनुमति नहीं होगी।
Related News