इस वजह से 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम!

img

नेशनल डेस्क ।। यदि आपको भी Bank से सम्बंधित कोई लेन-देन करना है तो जल्द निपटा लें, आप इसमें चूक गये तो आपको तीन दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि कल से Bank तीन दिनों तक बंद रहेंगे। अप्रैल में सभी Bank गुड फ्राइडे पर 19 अप्रैल को भी बंद रहेंगे।

Bank में अगर आपको लेन-देन का कोई जरूरी काम है तो फिर अगले दिन या सोमवार तक का इंतजार बिलकुल भी न करें। आज ही Bank जाकर अपने जरूरी काम निपटा लें। पश्चिमी यूपी में तो आज भी बैंकों में कर्मचारी कम रहेंगे। बीते कल बड़ी संख्या में Bankकर्मी चुनाव के दौरान ड्यूटी पर थे। आज उनको रेस्ट दिया गया है।

पढ़िए- हिंदुस्तान के मिशन शक्ति को मिला इस ताकतवर देश का साथ, कहा- ये समय…

यदि Bank में आपका कोई काम रुका हुआ है तो वो काम आप आज ही निपटा लें। अगले तीन दिनों तक Bank बंद हैं, जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। फ़िलहाल आज Bank खुले हुये हैं। कल यानि 13 अप्रैल को बैंकों में रामनवमी का अवकाश रहेगा। अगले दिन 14 तारीख को रविवार है। इसके बाद 14 अप्रैल यानि सोमवार को बैंकों में ऑम्बेडकर जयंती की छुट्टी है।

पश्चिमी यूपी में आज बैंकों में कर्मचारियों की कमी के चलते ग्राहकों के लेन-देन व अन्य कामों में परेशानी उठानी पड़ सकती है। 11 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी के कारण अगले दिन यानी 12 अप्रैल को बैंकों में Bank कर्मियों की उपस्थिति काफी कम रहेगी। नियम के मुताबिक जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर होते हैं, अगले दिन उनको अवकाश दिया जाता है। अप्रैल में अब 19 तारीख को ‘गुड फ्राइडे’ के अवकाश पर सभी Bank बंद रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News