विदेश मंत्री तीन दिन के दौरे पर जाएंगे कुवैत, जानें क्या करने जा रहे

img

नई दिल्ली॥ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर तीन दिन यात्रा पर बुधवार को कुवैत जाएंगे। ये विदेश मंत्री के तौर पर उनकी पहली कुवैत यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान वो कई हाई लेवल मीटिंग करेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

S. Jaishankar

विदेश मंत्रालय की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वो कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर अल मोहम्मद अल सबाह के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। वह अपने साथ पीएम मोदी का कुवैत के अमीर के नाम लिखा व्यक्तिगत पत्र भी उन्हें सोपेंगे।

सन् 2021-22 भारत और कुवैत के बीच राजनयिक रिश्तों की स्थापना का साठवां वर्ष है। कुवैत और भारत के बीच प्रगाढ़ संबंध हैं। कुवैत में इस समय करीब 10 लाख भारतीय रह रहे हैं। भारत कुवैत के साथ सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और कुवैत भारत का बड़ा तेल निर्यातक देश है।

कुवैत के विदेश मंत्री इसी वर्ष मार्च में दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे। इस दौरान दोनों देशों ने विदेश मंत्री स्तर के संयुक्त आयोग स्थापित करने पर सहमति जताई थी।

Related News