ईवीएम को लेकर बोली पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, कहा- एक और बालाकोट की तैयारी

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 के वोटों की गिनती शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। वहीं Exit Poll के परिणाम इशारा कर रहे हैं कि मोदी एक बार फिर आने वाले हैं लेकिन इन परिणामों से विपक्ष की धड़कनें बढ़ गई है और EVM पर हंगामा शुरू हो गया है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी EVM की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि EVM बदलने की खबरें निरंतर आ रही हैं, लेकिन अभी तक इलेक्शन कमीशन की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह Exit Poll के बाद इस तरह की लहर बनाने की कोशिश हो रही है, ये एक तरह से दूसरे बालाकोट की तैयारी है।

पढ़िए-सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, 3 बार से लगातार जीत रहे सांसद को मिलेगी बुरी हार, गठबंधन को सबसे बड़ा झटका

महबूबा ही नहीं Exit Poll आते ही ममता बनर्जी ने कह दिया कि हजारों EVM में हेरफेर करने या बदलने की साजिश है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कह दिया सारा खेल EVM का ही है। यही नहीं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि EVM में छेड़छाड़ की नहीं बल्कि अदला-बदली की आशंका है।

EVM पर प्रश्न तो सब उठा रहे हैं लेकिन इंतजार परिणाम का कर रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश का महागठबंधन हो या फिर बंगाल की दीदी, Exit Poll ने उनके कदमों के नीचे से जमीन खींच ली है। अगर Exit Poll के अनुमान सही हुए तो ये विपक्ष की हार केवल सीटों से नहीं होगी, सियासत से भी होगी।

फोटो- फाइल

Related News