कश्मीर के पूर्व मंत्रियों,विधायकों ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया को भेजा सामूहिक इस्तीफा, लगाया ये बड़ा आरोप

img

श्रीनगर। इन दिनों कई राजनीतिक दलों में काफी गहमा गहमी देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है। कई राज्यों में पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही कांग्रेस को अब जम्मू कश्मीर में बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी से चार पूर्व मंत्रियों और तीन मौजूदा विधायकों ने सोनिया गांधी को सामूहिक इस्तीफा भेज दिया है।

SONIA GANDHI

इन नेताओं का आरोप है कि राज्य में पार्टी की स्थिति बेहद खराब है और इस मामले पर बात करने के लिए लीडरशिप की तरफ से कोई समय नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जिन विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने इस्तीफा भेजा है, वे जी-23 में शामिल नेता गुलाम नबी आजाद के करीबी हैं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद कई बार कांग्रेस में अध्यक्ष के चुनाव और अन्य सुधार के लिए आवाज उठाते रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी और जम्मू कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल को भी भेजा है। इन नेताओं ने राज्य नेतृत्व पर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। इन नेताओं ने गुलाम अहमद मीर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से ही जम्मू-कश्मीर में आज पार्टी की हालत खराब हो गयी। बागी नेताओं का कहना है कि मीर के कमजोर नेतृत्व की वजह से अब तक जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के 200 नेता पार्टी से पलायन कर चुके हैं।

नाराज नेताओं ने तो ये तक कहा है कि उनकी तरफ से लगभग एक साल से लीडरशिप से मुलाकात के लिए समय की मांग की जा रही थी, लेकिन टाइम ही नहीं दिया गया। नेताओं ने कहा कि अगस्त में राहुल गांधी जब आए थे, तब भी उनसे मिलने का वक्त मांगा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Related News