पूर्वमंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने बुलाई बैठक, उन्नाव गैंगरेप को लेकर…

img

लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कमेटी,सभी जनपद के जिलाध्यक्षों तथा महानगर के सभी उपाध्यक्षों महासचिवों तथा विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश पदाधिकारियों, जनपद के सभी जिलाध्यक्षों व कमेटी के पदाधिकारियों तथा महिला सभा प्रदेश पदाधिकारियों,जनपद के सभी जिलाध्यक्षो, पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों तथा विशेष आमन्त्रित सदस्यो की बैठक में संशोधन करके अब सभी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक दिनांक 21 दिसम्बर दिन शनिवार को प्रात:10 बजे विश्वकर्मा मंदिर सभागार मकबूलगंज लखनऊ में बुलायी गयी है।

मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश विश्वकर्मा द्वारा मीडिया को दी गयी सुचना के मुताबिक बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे।

बैठक में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को लेकर भी चर्चा होनी तय है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा विश्वकर्मावंशियों के सबसे बड़े नेता हैं जो समाजवादी सरकारों में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रहे और राज्य पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रहे। यहाँ यह भी बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग में मंत्री रहते हुए राम आसरे विश्वकर्मा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश भर में रोजगार से लेकर कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किये जिसने उन्हें विश्वकर्मा समाज का सबसे बड़ा नेता बना दिया।

आपको बता दें कि विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा राम आसरे विश्वकर्मा के ही अथक प्रयास का नतीजा था जिसे वर्तमान प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया। जिसे लेकर आज भी समाज राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में संघर्षरत है।

हाल ही हुई उन्नाव की घटना को लेकर मुखर रहे राम आसरे विश्वकर्मा समाज की बेटी के साथ हुई अमानवीय पूर्ण घटना से काफी व्यथित हैं यहाँ तक कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुख्यमंत्री के नवीन कार्यालय लोकभावन के सामने जमीन पर बैठकर धरना भी दिया था।

Related News