जेल में मिले, फिर की तस्करी, 40 करोड़ की ड्रग्स के साथ अरेस्ट

img

नई दिल्ली॥ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 40 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ में आए तस्करों के नाम गंगा प्रसाद और बलिदाद है। पुलिस ने दोनों के पास से 11 किलो हेरोईन बरामद की है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि, बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रु है। पुलिस का कहना है कि उनकी नजर लगातार मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के तस्करों पर रहती है। पुलिस को खबर मिली की एक शख्स बड़ी मात्रा में हेरोइन लेकर दिल्ली आने वाला है। पुलिस को पता लगा कि दिल्ली के पश्चिम पुरी मादीपुर इलाके में ड्रग्स की सप्लाई होने वाली है।

इसके बाद पुलिस ने उस पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी। 7 दिसंबर को पुलिस ने मादीपुर से गंगा प्रसाद नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से चार किलो हेरोइन बरामद की। गंगा प्रसाद ने पूछताछ में कहा कि वो ये हेरोइन उत्तर प्रदेश के रामपुर से लेकर आया है। पुलिस ने गंगा प्रसाद के साथ रामपुर में रेड कर बलिदाद नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बलिदाद के पास से 7 किलो हेरोइन बदामद की है।

गंगा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वो 2013 में जेल में बंद था। वहीं पर उसकी मुलाकात बलिदाद से हुई थी। अगर वो कम वक्त में ज्यादा पैसा कमाना चाहता है, तो उसे ड्रग्स की तस्करी करनी होगी। इसके बाद जब दोनों जेल से छूटे तो गंगा प्रसाद, बलिदाद के पास गया और तभी से वो उसके लिए काम करने लगा। गंगा प्रसाद दिल्ली और एनसीआई के इलाके में हेरोइन की सप्लाई किया करता था।

पढि़ए-पहले पांच बीवियों ने मिलकर किया अपने-अपने पतियों का लगातार रेप, और फिर जंगल में…

Related News