मिल गया लड़ाकू विमान का चोरी हुआ पहिया, चोर ने किया खुलासा, सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

img

लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर एक प्राइेवट ट्रेलर से एक लड़ाकू विमान मिराज का पहिया चोरी हो जाने से बवाल मच गया। चोरी हुए फाइटर विमान का टायर शनिवार शाम को मिल गया है। जिन लोगों ने यह पहिया चुराया है, उन्होंने इसे वापस कर दिया है। पहिया हिमांशु व दीपराज नाम के लड़कों ने ले लिया था।

fighter plane thief miraj

युवकों ने बताया कि कि उन्हें नहीं पता था कि यह पहिया लड़ाकू विमान का है। हमने इसे एक ट्रक के पहिए के रूप में लिया। हालांकि, टायर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस मामले में ट्रक चालक हेम सिंह रावत ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध लखनऊ के आशियाना थाने में केस दर्ज कराया था।

आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस की तरफ से बयान जारी कर चोरी का पहिया मिलने की पुष्टि हुई है। बयान जारी कर कहा गया है कि इस टायर को दो युवकों ने बीकेटी वायुसेना स्टेशन पर अफसरों को सौंपा है। यह पहिया शहीद पथ के किनारे से चोरी हो गया था। इस मामले में एक दिसंबर को केस दर्ज किया गया था।

शहीद के पद से इस टायर को दीपराज और हिमांशु नाम के युवकों ने उतारा था। दीपराज हिमांशु के चाचा लगते हैं। दोनों ने बताया कि 26 नवंबर की रात 10:30 से 10:45 के बीच शहीद पथ पर एक टायर मिला, जिसे वे ट्रक के पहिये के रूप में घर ले आए थे।

Related News