देश के इस बड़े बैंक के 4 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, बंद रहेगा बैंक

img

नई दिल्ली॥ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना महामारी का संक्रमण सबसे तेज गति से बढ़ रहा है। अब यहां बैंक ऑफ इंडिया की बउबाजार शाखा के 4 अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले ही सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

bank closed

बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चार वरिष्ठ अधिकारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को भी सारा दिन बंद रखा जाएगा और सैनिटाइजेशन का काम पूरा होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही बैंक ऑफ इंडिया की बउबाजार शाखा में इस तरह से अधिकारियों के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण ग्राहक मुश्किल में फंस गए हैं।

बैंक की ओर से बताया गया है कि चारों अधिकारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक बैंक को दोबारा खोलना संभव नहीं लगता। ऐसे समय में उपभोक्ताओं को इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है और किसी भी परेशानी के समाधान लिए बैंक ऑफ इंडिया के कोलकाता मुख्यालय से संपर्क करने का भी सुझाव दिया गया है।

Related News