शख्स के साथ हुआ फ्रॉड, कोरोना का टीका लगवाने के नाम पर करवा दी नसबंदी

img

राजस्थान॥ जिले उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां फतहपुरा क्षेत्र के जननी सुरक्षा केंद्र में कोविड-19 का इंजेक्शन लगवाने के नाम पर एक शख्स की नसबंदी कर दी गई। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस प्रकरण की जांच डीएसपी को सौंप दी गई है।

Vaccinated people

दो हजार रुपए दिलवाने का दिया था लालच

जानकारी के अनुसार जिले के प्रतापनगर इलाके में स्थित गुरुद्वारे के पास रहने वाला कैलाश पुत्र बाबूलाल गमेती मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। वह बेकनी पुलिया पर काम की प्रतीक्षा कर रहा था। तभी हिरणमगरी सेक्टर 5 निवासी नरेश चावत उनके पास आए और कैलाश को दो हजार रुपए कोविड-19 की वैक्सीन दिलाने का वादा करके ले गए। आरोपी उसे फतेहपुरा के एक हॉस्पिटल ले गया, जहां उसे एक टीका लगा दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया, यहां उसकी नसबंदी कर दी गयी।

निःसंतान है युवक

सर्जरी के बाद आरोपी ने पीड़ित कैलाश को उसकी बहन की घर छोड़ दिया। दो हजार की जगह उसे 1100 रुपए देकर भाग निकला। पीड़ित कैलाश की मां की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि वह उसका इकलौता बेटा है, शादी हो चुकी है, मगर उसकी कोई औलाद नहीं है।

Related News