महराजगंज 14 अक्टूबर यूपी किरण। सदर कोतवाली क्षेत्र की अमरूतिया की रहने वाली सावित्री से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के सत्यापन के नाम पर अलग-अलग तिथि को 44500 रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने विपिन प्रजापति, सुनील कुमार, शायरा बानो व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीडिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि महाराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अमरूतिया गांव की रहने वाली एक महिला से कुछ व्यक्तियों ने आवास दिलाने और सत्यापन कराने के नाम पर 44500 रूपए की ठगी की है। जिसके तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
_614816177_100x75.png)

_183382043_100x75.png)
_1812261395_100x75.png)
_917955030_100x75.png)