हर जगह Free मिलेगी का इंटरनेट, देश भर में लगे हाटस्पाट

img

नई दिल्ली॥ Corona Virus के प्रकोप के चलते यूएस में 60 दिनों के लिए FREE वाईफाई मिलेगा। यह ऐलान इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी कॉमकास्ट ने किया है। कंपनी कॉमकास्ट के अनुसार, FREE वाईफाई को पूरे देश में वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें सबसे पहले हॉट्स्पॉट पर एक्सफीनिटीवाईफाई को सेलेक्ट करना होगा। फिर मौजूदा हॉट्स्पॉट में नेटवर्क के नाम आ जाएंगे, जिसके बाद ब्राउज़र लॉन्च होगा।

एक्सफीनिटी इंटरनेट ग्राहक के अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालते ही ऑटोमैटिकली एक्सफीनिटी हॉटस्पाट से कनेक्ट हो जाएगा। इसके अलावा जो लोग एक्सफीनिटी इंटरनेट के सब्सक्राइबर नहीं हैं, उन्हें ‘नॉट एन एक्सफीनिटी इंटरनेट कस्टमर’ सेक्शन पर जाना होगा और साइन-इन पेज से स्टार्ट करना होगा। नॉन-कस्टमर्स को हर दो घंटे पर कॉम्प्लिमेंट्री सेशन को रिन्यू करने की अनुमति मिलेगी।

वाईफाई मैप पब्लिक और प्राइवेट दोनों हॉट्स्पॉट को दिखाएगा। कॉमकास्ट ने वॉशिंगटन में नॉन कस्टमर के लिए लगभग 65,000 पब्लिक वाईफाई हॉट्स्पॉट लगाया है। कम्पनी ने ऐलान किया है कि फिलहाल के लिए डेटा प्लान पर कोई लिमिट नहीं है। कॉमकास्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि Corona Virus की वजह से घर से काम और पढ़ाई कर रहे हमारे कस्टमर को हम FREE डेट देना चाहते हैं, जिससे वह बिना किसी परेशानी के डेटा प्लान का इस्तेमाल कर पाएं।

पढ़िए-Corona आतंक- अब यहां हुई 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 3 अप्रैल तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

इंटरनेट प्रयोग करने के मामले में हमारे अधिकतर ग्राहक एक महीने में 1टीबी डेटा तक भी नहीं पहुंच पाते हैं, और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम 60 दिनों के लिए बिना किसी चार्ज के अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध करा रहे हैं। कम्पनी ने ये कदम Corona Virus के प्रकोप के चलते उठाया गया है, जिससे कि लोगों को अपनों से जुड़े रहने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

Related News