30 तारीख के बाद अब नहीं मिलेगा फ्री राशन, क्या बंद हो जाएंगी मोदी सरकार की ये योजना?

img

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को उपयोग करने वालों के लिए एक अहम जानकारी प्रकाश में आई है। दरअसल अब इस योजना के अंतर्गत फ्री राशन नहीं मिलेगा। खाद्य सचिव ने बताया कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत फ्री राशन वितरण को नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

PM Modi- Chaiwala

तो वहीं सरकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से इस योजना को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का अभी तक कोई सूचना नहीं आई है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अतंर्गत गरीबों को फ्री में प्रति शख्स पांच किलो की दर से खाद्यान्न मिलता है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 को 21 दिन के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए पीएम गरीब कल्याण योजना गरीब जनता को कोई प्रॉबल्म ना आए इसके लिए आरंभ की गई थी। इस स्कीम के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई थी। पीएम गरीब कल्याण स्कीम का फायदा 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान करने का दावा है।

Related News