फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड के फिलिप ने अपने पद से दिया इस्तीफा

img

नई दिल्ली। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । इस्तीफे की घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को की । जब तक मंत्रिमंडल का नाम सामने नहीं आता, तब तक फिलिप ही सरकारी मामलों को संभालते रहेंगे। फ्रांस में राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री चुनते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल और सरकार का गठन करते हैं । राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार में वो पिछले तीन साल से प्रधानमंत्री थे।

french rashtrapati

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में कोरोना वायरस (Coronavirus) से आए आर्थिक संकट के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है। उनके भविष्य पर अटकलें मध्य जून के बाद से ही लगाई जा रही थी, जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने ऐलान किया कि वह अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कुछ सुधार करना चाहते हैं।

बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि राष्ट्रपति मैक्रोन मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं। दरअसल, देश के राष्ट्रपति मैक्रोन अपने कार्यकाल के अंतिम दो साल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब कुछ दिन पहले नगरपालिका चुनाव में मैक्रोन की पार्टी को फ्रांस के बड़े शहरों में हार का सामना करना पड़ा था।

उल्लेखनीय है कि फ्रांस कोरोना वायरस (Coronavirus) से बेहाल है और अब तक देश में 166,378 मामले सामने आए हैं। इस वायरस से अब तक 29,875 लोगों की मौत हो गई है।

Related News