पाक के अखबारों ने की चीन की जमकर तारीफ, लिखी ये बड़ी बातें

img

पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले अधिकांश समाचार पत्रों ने आज चीन के विदेश मंत्री जनरल वाई फैंग की पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से भेंट की खबर को अहमियत दी है। अखबारों ने जनरल वाई फैंग को इम्तियाज पाकिस्तान मिलिट्री के सम्मान से सम्मानित किए जाने की खबर भी दी है। अखबारों ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान का यह बयान भी प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान चीन के विकास मॉडल को अपनाना चाहता है।

इसके अलावा समाचार पत्रों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के कुलभूषण केस की सुनवाई के दौरान भारतीय उच्चायोग को जनवरी तक वकील उपलब्ध कराने के लिए समय देने की खबर, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के हुकूमत की बिलियन ट्री योजना पर संज्ञान लेते हुए कई राज्य सरकारों को नोटिस जारी किए जाने और पेड़ नहीं लगाए जाने पर अदालत का सख्त रिमार्क छापा गया है, जिसमें कहा गया है कि वन विभाग चोर है। रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जंग ने ये सभी खबरें अपने प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा पाकिस्तान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि ओआईसी के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में कश्मीर से संबंधित जो प्रस्ताव पास किए गए हैं उस पर भारत सरकार की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, बहुत सही नहीं है और हम उसे खारिज करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि कश्मीर समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार किया जाना है, जिससे भारत पीछे हट रहा है।

रोजनामा नवाएवक्त ने कश्मीर मीडिया सर्विस की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना कश्मीर में जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तरफ जहां दुनिया भर में आज जैविक हथियारों से पीड़ित लोगों का दिन मनाया जा रहा है, वहीं सेना कश्मीरी आवाम के खिलाफ जैविक हथियारों से संबंधित संधि का उल्लंघन करते हुए उसका इस्तेमाल कर रही है।

रोजनामा जंग ने पाकिस्तान में 1100 मेगावॉट के परमाणु बिजली संयंत्र में ईंधन डालने का काम शुरू होने की खबर दी है। के-2 नाम से शुरू होने वाला यह प्रोजेक्ट कराची के तटीय क्षेत्र में बनाया गया है। यह पाकिस्तान का पहला परमाणु विद्युत प्रोजेक्ट है।

अखबार का कहना है कि इस अवसर पर चीनी और पाकिस्तानी अधिकारी मौजूद थे। अखबार ने यह भी खबर दी है कि सऊदी अरब सरकार ने इस्राइली हवाई कंपनियों के जहाजों को अपनी हवाई पट्टी के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों क्रॉउन प्रिंस शाह सलमान और इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सऊदी अरब के एक शहर है गुप्त मुलाकात हुई थी।

Related News