उत्तराखंड में कोरोना की स्पीड पर तगड़ा ब्रेक, राज्य भर में मिले सिर्फ इतने नए मरीज, देखें जिलेवार लिस्ट

img

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के फैलाव पर तगड़ा ब्रेक लगा। राज्य सरकार के लिए सुकून की बात यह रही कि दूसरी लहर में पहली बार संक्रमितों की संख्या तीन अंक के पार नहीं जा पाई। पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा 981 से आगे नहीं बढ़ पाया। इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में 27 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। रिकवरी दर में लगातार सुधार लोगों के लिए अच्छी खबर है।

corona

981 संक्रमित मरीज एक दिन में मिले

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से 29,658 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में मंगलवार को 981 संक्रमित मरीज एक दिन में मिले हैं।
राज्य के चार जिलों में तीन अंकों में कोरोना मरीज मिले। जबकि सात जिलों में दहाई अंक यानी 50 की संख्या के अंदर और दो जिलों में दहाई अंक में 50 से अधिक संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 279 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

वहीं हरिद्वार जिले में 117,नैनीताल में 113, अल्मोड़ा में 137 में मिले हैं। जबकि पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी में 25, रुद्रप्रयाग में 18, उधमसिंह नगर में 58, उत्तरकाशी में 28, चमोली में 93, बागेश्वर में 42 और चंपावत में 13 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में 27 हजार 216 सक्रिय मरीज हैं। आज 2062 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए।

36 कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत

मंगलवार को आठ जिलों में 36 कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हुई। राज्य में कुल 6497 मृतक की संख्या पहुंच गई। प्रदेश में 3 लाख 30 हजार 475 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अभी तक 2 लाख 90 हजार 990 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। सैंपल के आधार पर राज्य में संक्रमण दर 6.85 प्रतिशत है। मंगलवार को 88.05 फीसद के साथ रिकवरी दर में सुधार देखने को मिला।

15,648 लोगों का टीकाकरण किया गया

प्रदेश भर के 316 बूथों पर कुल 15,648 लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्यभर में 18-44 साल आयु वर्ग के अभी तक कुल 27,5622 लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। अभी तक राज्य में 22,46664 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Related News