Fungal Infection: मानसून ने बढ़ाई फंगल इंफेक्शन की समस्या, तो इन घरेलू उपायों से पायें आराम

img

Home Remedies For Fungal Infection: मानसून के दौरान फंगल Fungal की समस्या काफी हद तक लोगों में बढ़ जाती है। अक्सर देखा गया है, कि बारिश rain का मौसम आते ही कुछ लोगों के पैरों में फंगल इंफेक्शन कि समस्या उत्पन्न होती है। बारिश के पानी rain water में बैक्टीरिया bacteria जल्दी पनपते हैं।

ऐसे में साफ-सफाई cleanliness का ध्यान ना रखने या लंबे समय तक गीले जूते wet shoes पहने रहने के कारण पैरों में दाद या खुजली ringworm or itching की समस्या हो सकती है। बारिश के मौसम rainy season में आपने बहुत से लोगों को फंगल इंफेक्शन Fungal Infection से परेशान होते हुए देखा होगा।

बारिश का मौसम आते ही कीड़े-मकोड़े, वायरल Insects, Viral और बैक्टीरियल इनफेक्शन bacterial infection की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे मौसम weather में बीमारियों से बचने के लिए सेहत Health का ध्यान रखने की भी सलाह दी जाती है।

वही लंबे समय तक गीले जूते पहने रखने या ठीक से साफ-सफाई का ध्यान ना रखने पर पैरों में फंगल इन्फेक्शन या संक्रमण बढ़ सकता है। जिससे दाद-खाज या खुजली जैसी समस्या हो सकती है।

फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए घरेलू नुस्खे

बेकिंग सोडा
एंटीफंगल प्रॉपर्टीज मौजूद होने के कारण फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक टब में थोड़ा पानी भरकर इसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालें और फिर टब में 15-20 मिनट के लिए अपने पैरों को डुबोकर रखें।

लहसुन
इस उपाय को करने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसमें दो-तीन लहसुन की कलियां पीसकर डाल दें। अब इस तेल को 5 मिनट के लिए गर्म करना है। फिर तेल ठंडा हो जाए तो उसे संक्रमित भाग पर लगा लें। इससे आपको जल्दी फर्क नजर आने लगेगा।

हल्दी
रसोई घर में आसानी से मौजूद रहने वाली हल्दी में एंटीबैक्टीरियल के साथ ही एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से राहत पाने के लिए प्रभावित भाग पर हल्दी का लेप लगा सकते हैं।

सेब का सिरका
बारिश के मौसम में दाद-खाज, खुजली की समस्या से परेशान हैं तो सेब का सिरका काम आ सकता है। इसके लिए सेब के सिरके में कॉटन बेड को भिगोकर धीरे-धीरे संक्रमित भाग पर लगा लें और फिर ऐसे ही लगा रहने दें। आप इस उपाय को दिन में तीन बार कर सकते हैं।

astrology horoscope : 3 दिन बाद ये 4 राशि वाले करियर में कमाएंगे खूब लाभ, घर का माहौल सुखद रहेगा

19 जुलाई से वैक्स म्यूजियम “मैडम तुसाद” में घूम सकेंगे लोग, जानें कितने का होगा टिकट

CWG 2022: पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में जाने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कहा- ‘कोई नहीं टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में’

Related News