अब इस देश ने की कोरोना वायरस के अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग, तो भड़के चीन ने चली नई चाल

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट से पूरे विश्व में अब तक करीब 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 41.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था टूट गई है। कोविड-19 को फैलने से कैसे रोका जाए और इसके निदान के लिए वैक्सीन बनाने पर चिकित्सक व वैज्ञानिक 24 घंटे काम रहे हैं।

aus china

इस बीच अब कई देशों से कोविड-19 के चीन से निकलने को लेकर आवाजें उठने लगी हैं। पहले यूएसए ने खुले तौर पर ये कई बार कहा कि कोविड-19 चीन के वुहान से निकला है और चीन ने जानबुझकर पूरे विश्व को धोखे में रखा है। अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन के विरूद्ध मुहिम तेत कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने मांग की है कि कोविड-19 संकट की अंतरराष्ट्रीय जांच हो। ऑस्ट्रेलिया की इस मांग से चीन बौखला गया है और अब ऑस्ट्रेलिया को दबाने के लिए नई चाल चल दी है। चीन ने व्यापार को हथियार बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया है।

पढि़ए-पाकिस्तान क्रिकेटर अफरीदी के इस काम ने हिंदुस्तानियों के जीते दिल, मंदिर जाकर जरूरतमंदों को बांटा राशन

ड्रैगन ने इस बात कि पुष्टीकरण की है कि वो ऑस्ट्रेलिया से जौ के आयात पर 80 प्रतिशत टैक्स लगाने जा रहा है। इतना ही नहीं, चीन ने क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के 4 मीट प्रोसेसिंग प्लांट्स से बीफ आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोविड-19 के जांच की मांग चीन को पसंद नहीं आया।

Related News