नस्लभेद पर फूटा तेंदुलकर का गुस्सा, जॉर्ज फ्लॉयड के समर्थन में आकर कहीं ये बात

img

नई दिल्ली॥ एक ओर जहां यूएसए सहित दुनिया के कुछ भागों में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के शब्दों को याद किया है। सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी को टैग करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया, जो वर्ल्डकप-2019 के फाइनल मैच का है। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

sachin

तेंदुलकर ने वीडियो के साथ लिखा कि नेल्सन मंडेला ने कहा था, खेल में विश्व को बदलने की ताकत है। ये विश्व को एक तरह से एकजुट करने की शक्ति रखता है जो बहुत कम लोग करते हैं। बुद्धिमानी के शब्द। फ्लॉयड की मौत मिनीपोलिस में हुई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी हुई और उनकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

पढि़ए-वीरेंद्र सहवाग ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे अभी तक नहीं तोड़ पाया कोई भी क्रिकेटर, जानिए

नागरिक फ्लॉयड का जन्म उत्तरी कैरोलाइना में हुआ था और वह ह्यूस्टन में पले-बढे़ थे और यहीं पर वह जैक ये्टस हाई स्कूल के मशहूर एथलिट थे। इसके बाद वह 2014 में मिनीपोलिस चले गए लेकिन उनकी 2 बेटियों सहित उनका परिवार अभी भी यहीं ह्यूस्टन में रह रहा है।

Related News