img

रेलवे की ओर से त्योहारों के मौके पर यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। आपको बता दें रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहार में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल काठगोदाम, मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष का संचालन मुंबई सेंट्रल से आठ, 15, 22, 29 नवंबर यानी हर बुधवार को और काठगोदाम से नौ, 16, 23, 30 नवंबर यानी हर दिन बृहस्पतिवार को चार फेरों में किया जाएगा।

आपको बता दें ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और बोरीवली 11:46 बजे पर, वापी से 01:22 बजे पर, वलसाड से 01:47 बजे पर, सूरत से 02:40 बजे पर, बड़ोदरा से 04:38 बजे पर और दूसरे दिन कोटा से रात लगभग 12:00 बजे गंगापुर सिटी से 02:50 बजे पर, हिंडौन सिटी से 03:20 बजे पर, भरतपुर से पांच बजकर 10 मिनट पर, अछनेरा से पांच बजकर 55 मिनट पर, मथुरा से 07:00 बजे, हाथरस सिटी 07:44 बजे पर, कासगंज से 09:10 बजे पर, बदायूं से 09:30 बजे पर, बरेली जंक्शन से 10:50 बजे पर, बरेली सिटी से 11:00 बजे पांच मिनट पर, इज्जतनगर से 11:25 बजे पर, बहेड़ी से 12:22 बजे पर, किच्छा से 12:40 बजे पर, लालकुआं से 01:15 बजे पर और हल्द्वानी से 01:50 बजे पर छूटकर काठगोदाम दिन के 02:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी नौ, 16, 23, 30 नवंबर को काठगोदाम से साढ़े पांच बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से लगभग 06:00 बजे, लालकुआं से साढ़े 06:00 बजे, किच्छा से 07:00 बजे, बहेड़ी से साढ़े 07:00 बजे, इज्जतनगर से लगभग 08:00 बजे, बरेली सिटी से 08:30 बजे पर, बरेली जंक्शन से 08:50 बजे पर, बदायूं से रात साढ़े 09:00 बजे, कासगंज से 10:40 बजे पर, हाथरस सिटी से 11:53 बजे पर और ऐसे ही तमाम स्टेशनों से होते हुए बरेली से अगले दिन रात 08:00 बजे 17 मिनट पर छूटकर मुंबई सेंट्रल 08:55 बजे पर पहुंचेगी।

 

 

 

 

 

 

--Advertisement--