G20 Summit: इस देश में आमने-सामने होंगे पुतिन और जेलेंस्की

img

जकार्ता। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने एक बातचीत में कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के आखिरी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। विडोडो ने कहा कि शिखर सम्मेलन में ‘शी जिनपिंग आएंगे। राष्ट्रपति पुतिन ने भी आने पर अपनी सहमति जताई है।’ दरअसल इन दोनों बड़े देशों का अमेरिका से काफी तनाव चल रहा है। इस बीच ऐसा पहली बार होगा जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के संबंध में शी और पुतिन के शिरकत करने की पुष्टि की है।

बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन खिलाफ किये गए युद्ध के ऐलान के बाद यह पहला मौका होगा, जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ पहली बार आमने-सामने बातचीत करेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो ताइवान पर नैंसी पेलोसी के बाद लगातार बिगड़े चीन और अमेरिका के रिश्तों के मध्य जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति की। मुलाकात होगी जिनपिंग के अतिरिक्त बाइडन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी पहली बार मुलाकात करेंगे। (G20 Summit)

G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का भी आमना-सामना होगा। यूक्रेन रूस के युद्ध के ऐसा पहली बार होगा ये दोनों नेता आमने-सामने होंगे। इस दौरान ये बात ध्यान रखने वाली है कि यह बैठक अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की यात्रा पर चीन के आक्रोश से उत्पन्न ताइवान संकट की पृष्ठभूमि में हो रही है। बता दें कि पेलोसी ने अगस्त की शुरुआत में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ताइपे का दौरा किया था। इसी के बाद चीन ने ताइवान स्ट्रेट के आसपास सैन्य अभ्यास का ऐलान किया था। (G20 Summit)

यूपी: बिरयानी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

Indian Railway: आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह

Related News