यात्रियों के लिए राहत की खबर, लखनऊ से प्रयागराज संगम के बीच 14 जून से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन दैनिक यात्रियों के लिए अहम रोलगाड़ी 04216 लखनऊ-प्रयागराज संगम गंगा-गोमती एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ से 14 जून को करेगा। इसके अलावा नगरीय परिवहन लखनऊ में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर 50 और सिटी बसें चलाएगा। फिलहाल अभी 84 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।

railway

रेलवे प्रशासन के अनुसार 04216 लखनऊ-प्रयागराज संगम गंगा-गोमती एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ से 14 जून को किया जाएगा। वापसी में 04215 प्रयागराज संगम गंगा-गोमती -लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रयागराज संगम से 15 जून को किया जाएगा। अप-डाउन दोनों तरफ से गंगा-गोमती स्पेशल ट्रेन पहले की तरह ही चलाई जाएगी।

इसी तरह से 04307 प्रयागराज संगम-बरेली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 15 जून से और 04308 बरेली-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 जून से लखनऊ होकर किया जाएगा। वहीं 04235 वाराणसी-बरेली स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 को और 04236 बरेली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से किया जाएगा।

लखनऊ में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर चलेंगी 50 और सिटी बसें

नगरीय परिवहन राजधानी लखनऊ के 16 रूटों पर गुरुवार को करीब 84 सिटी बसों का संचालन कर रहा है। इनमें गोमती नगर बस डिपो से 50 सीएजनी सिटी बसें और दुबग्गा बस डिपो से 34 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। फिलहाल गत बुधवार को पहले दिन प्रति बस यात्री लोड फैक्टर ठीक नहीं रहा है। महज 22 फीसदी यात्रियों ने ही सफर किया था।

सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि सिटी बसों को पूर्व में तय किए गए रूटों पर ही चलाया जा रहा है। दैनिक यात्रियों की संख्या बढ़ने पर 50 और सिटी बसें चलाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सफर करने वाले छात्र-छात्राओं, महिलाएं और बुर्जुगों की लिए लखनऊ के चारबाग, गोमती नगर और दुबग्गा डिपो में जल्द ही एमएसटी काउंटर फिर से खोले जाएंगे, ताकि सिटी बसों के किराए में उन्हें छूट मिल सके।

Related News