Ganga Sutlej Express: आज सवेरे उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चक्रजमल इलाके के पास धनबाद जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ बोगियां अलग हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गंगा सतलज एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर और झारखंड के धनबाद के बीच चलती है।
ASP ने मीडिया को बताया, "सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गए।"
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सोहरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है तथा किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा, "रेलवे अधिकारी यहां हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।"
यात्रा के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे अलग हो गए
हाल ही में गुजरात में भी ऐसी ही घटना घटी जब 15 अगस्त को गुजरात के सूरत शहर के पास अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए।
पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ये घटना सवेरे लगभग 8.50 बजे हुई जब ट्रेन (संख्या 12932) सायन और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच गोथांगम यार्ड में पहुंची।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और प्रभावित डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़ दिया गया। पश्चिम रेलवे ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया और अप लाइन की ट्रेनों को लूप लाइन से चलाया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि इस घटना से मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।
_2047902952_100x75.png)
_922879018_100x75.png)
_2081908850_100x75.png)
_154499779_100x75.png)
_1150626513_100x75.png)