इस जगह पर गंगा ने लिया रोद्र रूप, आज राज तक कर देगी ऐसी तबाही

img

बक्सर ,03 सितम्बर ।बक्सर में गंगा के जलस्तर में हर घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।इसके कारण इसका जलस्तर गुरुवार की सुबह चार बजे  चेतावनी बिंदु 59 .32 मीटर से  महज 50 सेंटीमीटर नीचे रह गया है ।केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जल स्तर विगत 96 घंटे से यहां  दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है और  है , आज रात तक खतरे का निशान  पार कर जायेगा।

flood

गंगा के इस रौद्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन  भी अलर्ट हो गया है। बक्सर -कोइलवर तटबांध पर अनवरत जिला पुलिस के जवान समेत होमगार्ड के जवान नजर रख रहे हैंं। तटबंध पर रिसाव होने की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग साठ हजार रेत भरी बोरियो के साथ तैयार है ।विभाग के अनुसार तटबंध की चिन्हित सात जगहों पर पूर्व में ही रेत भरी बोरियो को डाल कर मरम्मत का कार्य किया जा चुका है ।

Related News