गैंगेस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ जेल में हत्या, जानें कैसे दिया गया घटना को अंजाम

img

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर का मर्डर कर दिया गया है। अंकित गुर्जर की हत्या जेल के बैरक नंबर तीन की गई। गैंगेस्टर के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों के आपस झगड़े में अंकित गुर्जर की मौत हुई है।

tihar jail

गैंगस्टर के परिजनों का कहना है कि जेल अधिकारी मीणा को कल अंकित के पास मोबाइल मिला था था जिसके बाद जेल अधिकारी और अंकित के बीच हाथापाई हो गई थी। हाथापाई के बाद पुलिस उसे बैरक से कहीं और ले गई और बहुत पीटा जिससे उसकी जान चली गयी। इधर पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में अंकित काफी चोटिल हो गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि अंकित को मई 2020 में स्पेशल सेल ने पकड़ा था। उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।

बता दें कि इससे पहले मई में तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के बीच हुए विवाद में एक कैदी की जमकर पिटाई की गई और तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। घायल हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी।

Related News