गांगुली ने धोनी को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया भारत की शान!

img

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना करते हुए उन्हें भारत की शान बताया है। गांगुली ने कहा कि अगले साल टी-20 विश्व कप है और वह विराट को खुलकर खेलने के लिए कहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैच बोर्ड रूम में नहीं बल्कि मैदान में जीता जाता है। गांगुली ने यह भी कहा कि वह बिना किसी दबाव के काम करेंगे और क्रिकेट की सोच का इस्तेमाल करेंगे। गांगुली ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं, ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय है।

पढ़िए-बुमराह से पूछा- विश्व का खतरनाक बल्लेबाज कौन है, जवाब सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

गांगुली ने कहा, ‘यह पद मेरे लिए गौरव की बात है और मैं सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हुं। ऐसा पद काबिलियत से ही मिलता है।’ साथ ही कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। बीसीसीआई के सचिव पद के लिए जय शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल ने पर्चा भरा है।

अध्यक्ष बनने से गांगुली को कम से कम 7 करोड़ का नुकसान हो सकता है। गांगुली फिलहाल कॉमेंट्री भी करते हैं और कमर्शियल विज्ञापनों से भी जुड़े हैं। इसी के चलते उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से काफी बड़ी रकम का नुकसान होगा क्योंकि पद पर रहते हुए कहीं और से आय करने से हितों के टकराव का मामला सामने आएगा।

Related News