शाहिद अफरीदी पर भड़के गौतम गंभीर, गुस्‍से में कहा- मैं खुद तुम्‍हें…

img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के जबर्दस्‍त प्रतिद्वंद्वी रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर एवं पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अब मैदान के बाहर आमने-सामने हैं।

दरअसल, पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल में अपनी आत्मकथा में गौतम गंभीर के बारे में नकारात्मक बातें लिखी हैं जिनका जवाब देते हुए गौती ने खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी को ‘मनोचिकित्सक’ के पास ले जाने की पेशकश की है। गंभीर इस समय दिल्‍ली की पूर्वी दिल्‍ली सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गंभीर की पहचान दोटूक अंदाज में अपनी बात कहने वाले शख्‍स के रूप में है।

पढ़िए-आंद्रे रसेल ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो हम जीत जायेंगे IPL का फ़ाइनल मुकाबला, जानकर खुश होंगे आप

शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में व्‍यंग्यात्मक रूप में गंभीर के बारे में लिखा कि वह इस तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वह डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बांड दोनों की काबिलियत रखने वाला है और उसका रवैया भी अच्छा नहीं है और न ही उसके कोई महान रिकॉर्ड हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर ने अफरीदी को टैग करते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर पर इसका जवाब दिया।

उन्होंने ट्वीट किया कि तुम मजाकिया व्यक्ति हो!! कोई नहीं, हम अब भी पाकिस्तानी लोगों को चिकित्सा के लिये वीजा दे रहे हैं। मैं खुद तुम्हें मनोचिकित्सक के पास लेकर जाऊंगा।।

फोटो- फाइल

Related News