RCB के हार के बाद आपा खो बैठे गौतम गंभीर, बोले- IPL में कोहली से छीन ली जाए कप्तानी

img

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार मिलने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है।

gambhir kohli deviliers

आरसीबी की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तान कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब वक्त आ गया है, जब आरसीबी को कोहली की जगह किसी और को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। गंभीर ने एक खेल वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि आरसीबी को अब कप्तान बदलने की जरूरत है।

गंभीर ने कहा, “दरअसल समस्या जिम्मेदारी को लेकर है। आरसीबी की टीम 8 साल से बिना ट्रॉफी के है। 8 साल लंबा वक्त होता है। आप दूसरे कप्तान क्या किसी खिलाड़ी को भी बिना ट्रॉफी के नहीं रखते, ये जिम्मेदारी की बात है।”

उन्होंने कहा, “जब तक हार के लिए लीडरशीप को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा तब तक ऐसा ही होता रहेगा। मैं सपोर्ट स्टाफ, कोच, बैटिंग कोच हर किसी के लिए काफी दुखी हूं। हर साल कोच बदला जाता है। लेकिन समस्या कहीं और है।”

गंभीर ने कहा, “मेरे हिसाब से आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं थी। ये टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चे पर फेल रही। यदि नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज़ आखिरी दो ओवर करें और आपको 18-19 रन बचाना हो और वो भी बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाज़ के सामने फिर तो मुश्किल है।”

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स के बेहतरीन 56 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 132 रनों का स्कोर बना मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने नाबाद 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

Related News