गौतम गम्भीर ने कहा- ये 2 भारतीय क्रिकेटर हैं डिविलियर्स-कोहली से ज्यादा खतरनाक, नाम जानकर यकीन करना होगा मुश्किल

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गम्भीर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। राहुल ने गुरुवार को RCB के विरूद्ध मैच में 69 गेंदों पर 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

gambhir kohli deviliers

गम्भीर का मानना है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा RCB के बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के मुकाबले अधिक खतरनाक बल्लेबाज हैं। गौतम ने कहा कि लोकेश राहुल के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा भी बिल्कुल ऐसे ही हैं।

हिटमैन शर्मा तथा राहुल जैसे बल्लेबाज को रोकने के लिए विरोधी टीम के पास 3-5 प्लान होने चाहिए, जबकि एबी और विराट कोहली के विरूद्ध दो प्लान ही काफी हैं। गौतम ने कहा कि राहुल पिच के दोनों तरफ बेहतरीन शॉट खेल सकते हैं। विराट लेग साइड पर ज्यादा खेलते हैं। जब राहुल पूरे रंग में हों तो, उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है।

उन्होंने आगे कहा कि आप राहुल को फुल लेंथ बॉल नहीं डाल सकते क्योंकि रोहित की तरह उनके पास कई तरह के शॉट हैं। गौतम ने कहा कि जब वह कप्तान थे, तो रोहित से डरते थे क्योंकि उनके विरूद्ध 4-5 प्लान बनाने पड़ते थे, लेकिन ऐसा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विरूद्ध नहीं था। डिविलियर्स शॉर्ट पिच गेंदों के विरूद्ध संघर्ष करते हैं।

Related News