समलैंगिक जोड़े ने रचाई शादी, एक दशक लंबे रिलेशनशिप को दिया नाम, लोग बोले- ‘सोच बदल रही है’

img

तेलंगाना। तेलंगाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक समलैंगिक जोड़े ने अपने एक दशक लंबे रिलेशनशिप को नाम देते हुए शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग शादी अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसे तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है।

weading

इस जोड़े ने हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में सात फेरे लिए। विवाह समारोह में सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। ये शादी समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने करवाई। सोफिया खुद LGBTQ समुदाय से हैं। अपनी शादी को लेकर सुप्रियो का कहना है कि हमारे इस फैसले ने सभी को संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। शादी समारोह में जोड़े के परिवार के लोग और उनके दोस्त मौजूद रहे।

शादी बंगाली और पंजाबी रस्मों से हुई क्योंकि सुप्रियो कोलकाता से हैं जबकि अभय दिल्ली से हैं। शादी में बैंड-बाजा, मेहंदी, रिंग सेरेमनी जैसी रस्में भी बाकायदा निभाई गई थीं। बता दें कि ये दोनों ही हैदराबाद में ही जॉब में करते हैं। सुप्रियो जहां होटल मैनेजमेंट की फील्ड में जॉब करते हैं वहीं अभी एक मल्टीनेशनल कंपनी में है। ये दोनों करीब आठ साल से रिलेशनशिप में थे। शादी में शिरकत कर रहे एक गेस्ट ने कहा अब लोगों की सोच बदल रही है।

Related News