img

भारत के सात राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान में आज भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा में भी तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

गोवा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई और चेतावनी इतनी कि स्कूलों को बंद करना पड़ा। गुजरात में 8 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है। लेकिन बड़ी बात ये है कि इन्हीं सात राज्यों में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बारिश आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा विकराल रूप ले सकती है और अब तक तो बारिश काफी ज्यादा लोगों को परेशान कर चुकी है। कहा जा रहा है कि और ज्यादा परेशान करने के लिए अभी बारिश तैयार है।

मौसम विभाग ने इसको लेकर अब राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इस बार बारिश हिमाचल प्रदेश में भी कहर बरपा रही है। हिमाचल के ऊना में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ के पानी में तिनके की तरह कार बहती हुई दिखाई दी। गाड़ी के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। गाड़ी बह जाने का वीडियो भी आपके सामने है।

बाढ़ की वजह से अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिस इलाके में अचानक बाढ़ आई, वह गुना के हरोली इलाके का गांव बताया जा रहा है। बाढ़ के हालात बनने से 10 से ज्यादा मकान ग्रस्त हो गए हैं और हिमाचल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मैदानी निचले पहाड़ी इलाकों में 9 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की। 
 

--Advertisement--