Gemology: प्रतिभा निखारता है ये रत्न, पहनने से व्यक्तित्व में आता है सकारात्मक बदलाव

img

ज्योतिष शास्त्र (Gemology) में माणिक को सूर्य का रत्न माना गया है। कहते हैं माणिक्य रत्न में सूर्य के गुण विद्यमान होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उन्हें माणिक रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। माणिक गहरे गुलाबी या महरून रंग की आभा लिए होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माणिक एक बेहद ऊर्जावान रत्न है। इसे धारण करने से कुंडली में स्थित सूर्य को बल मिलता है। साथ ही उसके व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव आने लगता है।

Gemstone- Gemology

माणिक धारण करने से व्यक्ति की इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होने लगती है। साथ ही आंतरिक सकारात्मक शक्ति और इम्युनिटी में भी इजाफा होने लगता है। सामाजिक प्रतिष्ठा, यश और प्रसिद्धि भी मिलने लगती है। माणिक धारण करने से व्यक्ति में प्रतिनिधित्व करने की शक्ति आती है और उसकी प्रबंधन कुशलता में भी इजाफा होने लगता है। परिस्थितियों को मैनेज करने में वह व्यक्ति सक्षम होता है। (Gemology)

माणिक धारण करने से व्यक्ति के अंदर दबी हुई प्रतिभाएं उदित होने लगती हैं और वह भय मुक्त होकर अपनी प्रतिभा का अच्छे से प्रदर्शन कर पाता है। अगर किसी को आंखों से जुड़ी समस्या, दृष्टि की समस्या, हृदय रोग, बाल झड़ने और हड्डियों से जुड़ी समस्या है तो उसे भी माणिक्य धारण करने की सलाह दी जाती है। (Gemology)

ऐसे धारण करें माणिक (Gemology)

माणिक रत्न को तांबे या सोने की अंगूठी में बनवाकर सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में रविवार के दिन धारण करना चाहिए। इसके साथ ही आप इसे लाकेट के रूप में भी लाल धागे में पहन सकते हैं।

Sadhvi Ritambhara लखनऊ में सुनायेंगी श्रीराम की शौर्यगाथा, सात दिवसीय रामकथा 25 दिसंबर से

अब मेरा मोहम्मदी आतंकी समाज से कोई लेना देना नहीं, मुतवल्ली का इस्तीफा देने के बाद बोले जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ़

अजीबोगरीब मछली: माथे पर हरे रंग की बल्ब की तरह आंखें देख हैरान हुए वैज्ञानिक

Related News