Gemstone for Money: पैसे को चुंबक की तरह खींचता है ये रत्न, आप भी आजमा सकते हैं

img

ज्योतिष शास्त्र की ही तरह रत्‍न शास्त्र (Gemstone) है। इसमें रत्नों के बारे में बताया गया है। कहते हैं रत्न भी जीवन पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। रत्न कुंडली के कमजोर ग्रहों को मजबूत करने का काम करते हैं जिससे ग्रहों का शुभ फल मिलने लगता है। इन रत्‍नों को पहन कर आर्थिक, शारीरिक, करियर, रिलेशनशिप आदि से जुड़ी तमाम समस्‍याओं को हल किया जा सकता है। चूंकि पैसों की तंगी या मन माफिक पैसा न होना जीवन में कई तरह की मुश्किलें आने लगती हैं। इस लेख में हम ऐसे रत्‍नों के बारे में बताएंगे जो धन की आवक बढ़ाने का काम करते हैं। इन रत्‍नों को धारण करने से आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरी है। कमाल की बात है कि इसमें पाइराइट जैसा बेहद सस्‍ता रत्‍न भी शामिल है, जो 200-250 रुपए में आसानी से मिल जाता है।(Gemstone)

धनवान बनाने वाले सस्‍ते रत्‍न

ग्रीन एवेंट्यूरिन (Green Aventurine)

ग्रीन एवेंट्यूरिन रत्न बेहद प्रभावशाली होता है। कहते इसे धारण करने से फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है। इस रत्‍न को अंगूठी की बजाय लॉकेट में पहनना शुभ होता है। कहते हैं लाकेट में पहनने से ये रत्न हृदय चक्र के पास रहता है। जो लोग नया काम शुरू कर रहे हैं उन्हें ये रत्‍न जरूर धारण करना चाहिए। इसे ‘भाग्य ताबीज’ भी कहते हैं।(Gemstone)

सिट्रीन स्टोन (Citrine Stone)

सिट्रीन स्टोन को पर्स या तिजोरी में रखना शुभ फलदायी होता है। यह सुनहरे रंग का रत्‍न ‘लक मर्चेंट स्‍टोन’ कहलाता है।

पाइराइट (Pyrite stone)

पीले रंग के पाइराइट को फूल्‍स गोल्‍ड के नाम से भी जाना जाता है क्‍योंकि यह सोने सी चमक वाला होता है। यव भाग्‍य और समृद्धि देने वाला बहुत प्रभावी पत्‍थर है। खास बाटे ये है ये स्टोन बहुत सस्‍ता होता है और धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है।(Gemstone)

गारनेट (Garnet

राहु के प्रतिनिधित्‍व वाला यह रत्‍न पुराने से पुराने कर्ज से भी छुटकारा दिलाने से कारगर होता है। साथ ही यह धन लाभ कराने का भी काम करता है।

ग्रीन जेड (Green Jade)

हरे रंग का जेड स्‍टोन ग्रीन जेड कहलाता है। इसे पहनने से व्‍यक्ति के दिमाग में नए-नए आइडिया आते हैं वह तेज और सटीक निर्णय लेने सक्षम होता है। यह वित्‍तीय लक्ष्‍यों को पूरा करने में सहायक होता है।(Gemstone)

मैलाकाइट (Malachite)

मैलाकाइट रत्‍न हृदय और गले के चक्र पर प्रबह्व डालता है। यही वजह है कि इसे ऊर्जा चुंबक भी कहते हैं। इसे पर्स में रखना बहुत असरकारक होता है और ये तेजी से धन बढ़ाता है।(Gemstone)

Cheetah Helicopter Crash: सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

T-20 world cup के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

Related News