Gemstone: राहु के प्रकोप से बचाता है ये ख़ास रत्न, धारण करते ही बनने लगते हैं बिगड़े काम

img

रत्न शास्त्र (Gemstone) में रत्नों के महत्त्व के बारे में बताया गया है। रत्न, ग्रहों की दशा की शांत करने का काम करते हैं और अशुभ प्रभाव को खत्म करते हैं। रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों को बेहद खास माना गया है। आज हम आपको ऐसे ही एक रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे धारण करने से राहु ग्रह का प्रकोप कम हो जाता है और आने वाली सभी परेशानियां दूर होने लगती हैं।
ये रत्न लोगों को कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति दिलाता है।

गोमेद रत्न और उसके फायदे

1- गोमेद रत्न को बेहद खूबसूरत रत्न का दर्जा दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राहु ग्रह के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए गोमेद रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। (Gemstone)

2- ज्योतिषी बताते हैं कि इस रत्न को धारण करने से रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगते हैं। ये रत्न चमकीला होने को वजह से बेहद आकर्षक भी लगता है।

3- गोमेद रत्न (Gemstone) किसी भी व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। साथ ही ये राहु की महादशा से भी छुटकारा दिलाता है।

4- इस रत्नों (Gemstone) पहनने से मन में सकारात्मक विचार आने लगते हैं और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

5- गोमेद रत्न (Gemstone) धारण करने से बिजनेस में भी लाभ मिलने लगता है। गोमेद रत्न को शनिवार के दिन धारण नहीं करना शुभ नहीं होता।

6- इस रत्न को धारण करने से पहले इसे दूध, गंगाजल ,शहद और मिश्री के घोलकर रात भर रहने दें। सुबह इसे कनिष्का उंगली में पहन लें।(Gemstone)

7-  ज्योतिषाचार्य कहते है कि छह रत्ती से कम का गोमेद रत्न नहीं पहनना चाहिए। इस रत्न को धारण करने से आंख और जोड़ों के दर्द, ब्लड कैंसर जैसी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। इस रत्न (Gemstone)को कभी भी मूंगा या पुखराज के साथ धारण नहीं करना चाहिए। अन्यथा इसका शुभ फल नहीं मिलता है।

Maharajganj: त्वरित इलाज और नियमित दवा खाकर किशोर ने दी MDR TB को मात

Ram Mandir: अयोध्‍या में इस टेलर के यहां सिले जाते हैं रामलला के कपड़े

Related News