Wuhan Lab Leak: इस प्रयोगशाला में बदले गए 1 हजार से ज्यादा जानवरों के जीन, यहीं से फैली कोरोना महामारी

img

ग्लोबल संकट कोविड-19 के चीन की वुहान लैब (Wuhan Lab Leak) से निकलने के कयासों के बीच अब जानवारों के जीन बदलने का मामला प्रकाश में आया है। ब्रिटिश पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार, जैनेटिक इंजीनियरिंग की सहायता से 1,000 से अधिक जानवरों के जीन बदले गए हैं। इन जानवारों में चमगादड़, खरगोश और बंदर शामिल हैं।

captive animals - Wuhan Lab Leak

रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि वुहान से ही पूरे विश्व में कोरोना वायरस का फैलाव हुआ था। ब्रिटिश जर्नलिस्ट जैस्पर बेकर ने चीनी अखबार में छपे कई लेखों के हवाले से ये जानकारी दी है कि वुहान लैब (Wuhan Lab Leak) में एक हजार से ज्यादा जानवरों के जीन बदल दिए गए हैं।

वहां के कई स्थानीय समाचार पत्रों ने प्रमुखता से रिपोर्ट को प्रकाशित की है। इसमें बताया गया है कि चीन की लैब (Wuhan Lab Leak) में जानवरों को वायरस के इंजेक्शन लगाए गए, जिससे उनके जीन बदल जाएं। साइंटिस्टों ने आशंका जाहिर की है कि टीके में उपयोग की गई सामग्री के चलते कोरोना का जन्म हुआ।

रिपोर्ट में इसका भी जिक्र है कि चीन अपनी लैब (Wuhan Lab Leak) में ऐसे इस्तेमाल भी करा रहा है, जो अन्य मुल्कों में प्रतिबंधित हैं। यहां तक कि वे मनुष्यों पर भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि विश्व के कई देशों में ऐसे उपयोग गैरकानूनी और अनैतिक हैं।

कोरोना अस्पताल में महिला कर्मी से बलात्कार की कोशिश, ऑक्सीजन ऑपरेटर पकड़ा गया
46 साल पहले आज ही के दिन शुरु हुआ था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप, सुनील गावस्कर ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
लखनऊ में कोविड कर्फ्यू खत्म होने के आसार, सीएम योगी कल करेंगे ये बड़ा ऐलान
केजरीवाल सरकार ने शुरू किया ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान, जानें इसके पीछे का गणित
सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश- जल्द हटाई जाएं 10 हजार झुग्गियां-झोपड़ियां, जानें क्या है माजरा
शादी के बंधन में बंधी ‘ये जवानी है दीवानी’ की अभिनेत्री, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
Related News