नजदीक के टीकाकरण सत्र पर जाकर लगवा लें कोविड का एहतियाती डोज

img
  • एहतियाती डोज के लिए जिले भर में प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं 120 अतिरिक्त सत्र
  • प्रतिदिन 29726 एहतियाती डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित
  • 18 -59 वर्ष आयु वर्ग वालों को 30 सितम्बर तक लगेगा मुफ्त एहतियाती डोज

महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड का एहतियाती डोज लगाने की रफ्तार बढ़ाने की योजना बनायी है। इसके तहत अब प्रतिदिन 120 अतिरिक्त टीकाकरण सत्र लगाए जा रहें हैं। कोरोना से बचने के लिए समय से कोविड टीके का एहतियाती डोज जरूर लगवा लें। निःशुल्क एहतियाती डोज आगामी 30 सितम्बर तक ही लगेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डाॅ.आइए अंसारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले के सभी बारह ब्लाॅक में 10-10 अतिरिक्त सत्र के हिसाब से पूरे जिले में प्रतिदिन 120 सत्र लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 19.04 लाख लाभार्थियों को कोविड टीके का एहतियाती डोज लगाया जाना है। इसके लिए 15 जुलाई से अभियान शुरू कर दिया गया है। 20 जुलाई को प्रातः दस बजे तक कुल 11116 लाभार्थियों को एहतियाती डोज लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करना है।

उन्होंने बताया कि जनपद में 18-59 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड टीके की तीनों डोज अवश्य लेनी चाहिए। पहले से 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को एहतियाती डोज निजी अस्पताल में शुल्क देकर लेनी पड़ रही थी, लेकिन अब यह सुविधा सरकारी अस्पताल पर निःशुल्क हो गयी है। कोविड टीके की एहतियाती खुराक 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से निःशुल्क उपलब्ध है।

एहतियाती डोज में वही टीका लगाया जाएगा जो लाभार्थी ने प्रथम और दूसरी डोज के तौर पर ली है। दूसरी डोज का टीका लेने के छह माह अथवा 26 सप्ताह पूरा होने के बाद ही एहतियाती डोज लगाया जाएगा। लाभार्थी अपने नजदीक के टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर बताकर तथा आधार कार्ड या द्वितीय डोज टीकाकरण का प्रमाण-पत्र दिखाकर एहतियाती डोज लगवा सकता है।

उन्होंने कहा कि एहतियाती डोज टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया जो कोविड टीके का दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रेरित कर एहतियाती डोज लगवाने में सहयोग करेंगी।

उन्होंने कहा कि एहतियाती डोज लगाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी अधीक्षकों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस काम को प्राथमिकता देकर टीकाकरण कराएं। इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से भी सहयोग लिया जाए।

सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत लखिमा थरूआ की आशा कार्यकर्ता गीता विश्वकर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से मिले दिशा निर्देश के क्रम में एहतियाती डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। टीका लगवाने के लिए सत्र स्थल पर भेजा जाएगा।

एहतियाती डोज लगाने का ब्लाॅकवार लक्ष्य निर्धारित

यूएनडीपी से जुड़े जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि एहतियाती डोज लगाने के लिए ब्लाॅकवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।

PM मोदी का Commonwealth Game को जा रहे खिलाड़ियों को मंत्र -कोई नहीं टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में

Google Play ने किया अलर्ट, 20 जुलाई तक ये फॉर्म होगा भरना, जानें क्यों उठाना पड़ा ऐसा कदम

Pan Card Latest Update : शादीशुदा लोगों के लिए जरूरी खबर! जल्दी करवाएं अपने PAN Card में यह अपडेट, नहीं तो परेशान हो जाऐंगे आप

Related News