जल्द निपटा लें जरूरी काम, अगस्त ने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

img

नई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू होने में अब महज चार दिन बचे हैं हुआ इस महीने में कई त्यौहार पड़ रह हैं। ऐसे में इस महीने बैंक भी कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इस महीने बैंकों के बंद होने से आपको कोई समस्या न हो इस लिए जरुरी हैं कि बैंक का कोई भी काम अटका हुआ काम जल्द से जल्द निपटा लें। बता दें कि अगस्त में लगभग १५ दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह बंदी देश के सभी बैंकों में नहीं होगी। इन 15 दिनों की छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां भी हैं जिसमें सिर्फ क्षेत्रीय बैंक ही बंद रहेंगे।

BAINK

त्यौहारों को पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर RBI ने लिस्ट भी जारी कर दी है। आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार रविवार अतिरिक्त दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसमें से 7 दिन तो साप्‍ताहिक छुट्टियां हैं जिसमें 5 रविवार और 2 शनिवार शामिल है। इसके साथ ही 8 आरबीआई द्वारा लिस्‍टेड छुट्टी है। इन 8 में कुछ राज्‍यों की, त्‍योहार या अन्‍य तरह की छुट्टियां शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है जिनमे से पहली कैटेगरी ‘हॉलीडे अंडर नेगाशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट्स एक्‍ट, दूसरा ‘रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और तीसरा ‘बैंक्स क्‍लोजिंग ऑफ अकाउंट्स’ है।

अगस्त महीने में बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- रविवार
  • 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
  • 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
  • 15 अगस्त- रविवार
  • 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
  • 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 22 अगस्त- रविवार
  • 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
  • 29 अगस्त- रविवार
  • 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद।
Related News