Ghost In Plain: भूत ने प्लेन में दी मौत की धमकी! कैप्टन ने रोकी फ्लाइट, यात्रियों के फूले हाथ पांव

img

मैड्रिड में 25 जुलाई को इटली से स्पेन जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्री अपने इस सफर को शायद ही कभी भूल पाएंगे। दरअसल, फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों के मोबाइल पर अचानक से धमकी भरे मैसेज आने लगे थे। इस मैसेज को देखते ही सभी के पसीने छूट गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब प्लेन में सवार यात्रियों ने अपना-अपना फोन खोलकर देखा तो डर के मारे उनका बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि मैसेज में किसी ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी।

यात्रियों का हाल तब और अधिक बुरा हो गया जब उन लोगों के फोन पर धमकी भरे मैसेज के साथ ही नर कंकालों की डरावनी तस्वीरें भी आने लगी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने उड़ान रोकने का फैसला किया। प्लेन में बैठे सभी यात्री काफी डरे हुए लग रहे थे। सबके चेहरे पर पसीना आया हुआ था क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि जल्द ही उनका मौत से सामना होने वाला है। मामले की गंभीरता को समझते हुए जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि प्लेन के अभी यात्रियों को ये डरावनी मैसेज एयरड्रॉप ऐप से भेजे गए थे।

एयरड्रॉप मैसेज से एक आईफोन यूजर अपने आसपास के दूसरे यूजर को मैसेज और फोटो भेज सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोम के फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट से स्पेन के एलिकांटे जाने वाली एक वीलिंग फ्लाइट में सवार 147 पैसेंजर में से अधिकतर लोगों को धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद इटली की पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि ये मैसेज इथियोपियाई अम्हारिक भाषा में थे और इसमें मौत की धमकी के साथ भूतों, नरकंकाल की तस्वीरें भी थीं।

मैसेज आने की वजह से डरे हुए यात्रियों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी जिसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने पुलिस के आने तक उड़ान को स्थगित कर दिया। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि 18 साल का स्पेन का एक लड़का ये सारी हरकतें कर रहा था। उस लड़के ने भी अजीबोगरीब और डरावनी मैसेज भेजने की बात स्वीकार की। इसके बाद फ्लाइट VY1367 (Flight VY1367) ने अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से उड़ान भरी।

Related News