इस गांव में भूत प्रेतों ने जमाया डेरा, घर छोड़कर भागे लोग, पढ़ें- रूह कंपा देने वाली STORY

img

लखनऊ। आज के समय में अगर भूत-प्रेत की बात की जाए तो अक्सर लोग यकीन नहीं करते। आमतौर पर लोगों का मानना है कि भूत प्रेत सिर्फ वहम है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां भूत- प्रेतों ने डेरा जमा लिया है। भूतों के डर से इस गांव के लोग घर छोड़कर कही और चले गए हैं। आलम ये है कि पूरा का पूरा गांव लगभग खाली हो गया है। एक-दो साल से नहीं बल्कि 15 वर्षों से यह गांव वीरान पड़ा है। इस गांव के अधिकतर घर अब खंडहर में तब्दील हो गए हैं।

ghost

ये कहानी है उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चौका गांव की। ये गांव भी कभी लोगों की आबादी से गुलजार हुआ करता था लेकिन भूत-प्रेत के साये की कहानी की चलते आज ये गांव एकदम वीरान हो गया है। 100 घरों और लगभग 300 आबादी वाले इसे गांव में वर्तमान समय में मात्र चार लोग ही रह रहे हैं। बताया जाता है कि भूत-प्रेत की वजह से इस गांव के लोग अक्सर बीमार पड़ने लगे थे। ऐसे में परेशान होकर लोगों ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया।

गांव की असली हकीकत क्या है ये तो समय के साथ ही पता चलेगी लेकिन वर्तमान समय में खंडहर में तब्दील हो चुका ये गांव कई सवालों को जन्म दे रहा है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से लगभग 40 किमी दूर स्थित चौका गांव को लेकर आसपास के अन्य गांव के लोगों का कहना है कि लगभग डेढ़ दशक पहले इस गांव की महिलाएं अजीबो गरीब हरकतें करने लगीं। वहीं धीरे-धीरे लोग बीमार पड़ने लगे। गांव पर पड़ी बुरी आत्मा के साये की वजह से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया और देखते ही देखते पूरा गांव खाली हो गया।

अब इस गांव में मात्र 4 लोग ही बचे हैं। गांव में बचे बच्चू यादव और आत्माराम बताते है कि इस गांव में पहले 100 घर थे। सभी लोग अच्छे से रह रहे थे लेकिन 15 साल पहले अचानक पता नहीं क्या हो गया कि लोग बीमार पड़ने लगे। महिलाएं भी अजीबो गरीब हरकतें करने लगीं। इसके बाद लोगों ने धीरे-धीरे गांव से पलायन करना शुरू किया। आज इस गांव में सिर्फ चार लोग रह रहे हैं।

Related News