एक ही नंबर से अर्धसैनिक बल के कमांडेंट और उसके साथी से चैटिंग करती थी लड़की, खुलासा होने पर बुरे फंसे अफसर

img

नई दिल्ली॥ अर्धसैनिक बल के एक कमांडेंट के हनीट्रैप में फंसने की खबर है। वाट्सऐप चैटिंग से शुरू हुई कहानी जब आगे बढ़ी तो कमाडेंट को पता चला कि अब वह फंस गए हैं और लड़की ने उन्हें ब्लैकमेल करना चालू कर दिया। लड़की ने बीस लाख रुपए की मांग करने के साथ ही धमकी भी दी कि यदि बात नहीं मानी तो चैटिंग को कई जगह फॉरवर्ड कर देगी। कमाडेंट ने अपनी जान बचाने के लिए प्रयागराज के सोरावं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

whatsapp

खबर के अनुसार, अर्धसैनिक बल के एक कमांडेंट ने सोरावं थाने को एक फोन नंबर देते हुए इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने युवती पर धमकाने, रंगदारी मांगने और आईटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शिकाईती लेटर में कमांडेंट ने लिखा कि वर्ष 2019 में वह प्रयागराज आए थे, जिसके अगले ही दिन उनके फोन पर वाट्‌सऐप मैसेज आया। अज्ञात नम्बर से आए इस मैसेज में हाय जानू लिखा था, हालांकि कमांडेंट ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। तकरीबन एक माह बाद उसी नम्बर से उन्हें फिर मैसेज मिला। उस नंबर वाली लड़की का नाम कथितरूप से मधु चौधरी था।

इसके बाद कमांडेंट और लड़की की वाट्सऐप पर चैटिंग शुरू हो गई। लड़की ने कमांडेंट को अपनी तस्वीरें भेजकर उनकी तस्वीरें भी मांगी और मामला आगे बढ़ता रहा। इस बीच खुद को रसूखदार बताने के लिए युवती ने एक दिग्गज आईपीएस अफसर का जिक्र करते हुए उन्हें अपना अंकल और एक डीआईजी को रिश्तेदार बताया।

एक दिन कमांडेंट को पता चला कि उनके एक साथी के साथ एक लड़की की चैटिंग होती है, जिसका नाम अनु चौधरी है। लेकिन जैसे ही उन्हें अनु का नम्बर पता चला, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमांडेंट के साथ को भी इसका पता चलते ही उसके होश खो गए। दोनों को तब मालूम हुआ कि एक ही लड़की, एक ही नम्बर से दो भिन्न-भिन्न नाम से दो मित्रों से चैटिंग कर रही थी।

पढि़ए-कोरोना संकट में बिजली के बिल की टेंशन हुई दूर, सरकार ने दी ये छूट

कमांडेंट ने इस पर जाल साज लड़की से माफी मांगी, तो लड़की ने उससे रुपए की मांग कर दी। लड़की ने कहा कि उसे नौकरी ज्वाइन करने के लिए 15 लाख रुपए चाहिए और शादी भी करनी पड़ेगी। लड़की ने कहा कि फिलहाल कमांडेंट उसे 11 लाख रुपए कैश दे दें और बाकी ज्वाइनिंग के बाद चार लाख रुपए नकद। इसके अलावा कमांडेंट ने यदि उससे शादी नहीं की तो वह उनकी जिंदगी को तबाह कर देगी। इसके बाद जब कमांडेंट ने खुद को चारों ओर से घिरा पाया, तब उन्होंने पुलिस की शरण ली।

Related News