Girl crowdfunding to study abroad : क्राउडफंडिंग के जरिए युवती ने पढ़ाई के लिए जमा किए 23 लाख रूपये…

img

आजकल सोशल मीडिया पर एक युवती ट्रोल हो रही है जिसने विदेश जाकर पढ़ने के लिए क्राउडफंडिंग के जरिये लोगों से 23 लाख रूपये की मदद मांगी हैं। क्राउडफंडिंग के जरिये लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जनता से आर्थिक मदद की मांग करते हैं।

कई वेबसाइट्स क्राउडफंडिंग (what is crowdfunding) की दिशा में सक्रीय हैं जो लोगों से फीस के तौर पर कुछ रुपये लेकर उनकी जरूरतों को लोगों तक अपनी वेबसाइट के जरिए पहुंचाती हैं और लोग चंदा देकर उन जरूरतों को पूरा करते हैं.गरीब या जरूरतमंद लोग, जिनके पास पैसों की कमी है, वो इस तरह रुपये जुटाते हैं और इलाज करवाते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर चड़ीगढ़ की रहने वाली मुस्कान बावा काफी चर्चा में है जो लोगों की आर्थिक मदद चाहती है, मगर बीमारी का इलाज करवाने के लिए नहीं, विदेश जाकर एक बड़े संस्थान में पढ़ने के लिए! (girl trolled for asking donations to girl trolled) हो रही हैं। उसका कारण है उनका क्राउफंडिंग का प्लान. दरअसल, मुस्कान ने कीटो नाम की क्राउडफंडिंग वेबसाइट के जरिए लोगों से पढ़ाई के लिए मदद मांगी है।

पढ़ने के लिए जुटा रही पैसे

मुस्कान अपनी आगे की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर वो ह्यूमन डेवलपमेंट और एजुकेशन प्रोग्राम की फील्ड में परास्नातक की पढ़ाई करने के लिए वहां जाना चाहती हैं। मुस्कान ने बताया वो फैमिली,दोस्तों और हार्वर्ड क्रेडिट यूनियन से लोन ले रही हैं। वो 4 साल से कई नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन और सरकारी सेक्टर में भी काम कर रही है मगर ए​डमिशन के लिए पैसे नहीं जमा कर पाई हैं। इसलिए उन्होंने क्राउडफंडिंग के जरिये 23 लाख रुपये की मदद मांगी हैं जिसमें से 13 लाख का दान लोगों ने अब तक उनके लिए कर दिया है।

ट्रोलिंग का शिकार हो रही मुस्कान

मुस्कान के क्राउडफंडिंग के लिए सोशल मीडिया पेजेस ने जब से प्रचार शुरू किया है तब से वह ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। लोगों का कहना है कि भारत में ही कई बड़े संस्थान हैं, अगर उनके पास इतने रूपये नहीं है तो उन्हें भारत के किसी भी बड़े संस्थान में पढ़ना चाहिए।

रहस्यमयी घटना: ये है वो खौफनाक डरावना गांव जहां आज भी लाल जोड़ा पहनते ही दुल्हन हो जाती थी गायब

AIMIM and BJP: ओवैसी और भाजपा मिल कर भारत को बर्बाद कर रहे हैं : कांग्रेस

Related News