युवती ने फोन पर कहा मजा करा दूंगी, पहुंचा तो कर डाली ऐसी हालत, पीछा छुड़ाना हुआ मुश्किल

img

अलीगढ़ में किडनैप सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को 48 घंटे बाद पुलिस ने देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया है। जवान श्रीनगर में तैनात है। गैंग के सदस्य उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परेशान कर रहे थे। साथ ही परिवार से कॉल कर पहले 20 हजार रुपए, उसके बाद 2 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।

woman

मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गभाना थाना में 29 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हैड कांस्टेबल के परिवार की ओर से केस दर्ज कराया गया। जिसमें बताया गया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान का अपहरण हो गया है। अब अपहरणकताओं की ओर से फोन कर फिरौती मांगी जा रही है।

पुलिस ने केस दर्ज कर जिस फोन से फिरौती मांगी जा रही थी, उसको ट्रैस करना शुरू कर दिया। नम्बर ट्रेस करते करते पुलिस अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में आ पहुंची। यहां शक के आधार पर पुलिस ने धनीपुर ब्लॉक स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापा लगते ही मकान में हड़कंप मच गया।

मकान में बंधक बना गए जवान के अलावा अन्य कई लोग मिले। पुलिस को देखते ही चार से पांच लोग मौके से फरार हो गये। जबकि दो पुरुष व एक महिला को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जवान को फैमिली के सुपुर्द करते हुए पकडे गये लोगों से पूछताछ की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए।

दी थी ये धमकी

उन्होंने बताया कि वह देह व्यापार का धंधा चलाते है। उन्होंने कबूल किया कि 29 नवंबर को सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान को अलीगढ़ बस स्टैंड के पास से लड़की का लालच देकर अगवा किया गया था। जवान का वीडियो बनाकर परिजनों से फिरौती मांगी जा रही थी। इतना ही नहीं, उसको दुष्कर्म के फर्जी आरोप में फंसाने की चेतावनी भी दी जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी शीशपाल पुत्र हनुमान सिंह निवासी गोपालपुर थाना जवां, अलीगढ़, भूपेन्द्र उर्फ रैडर पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी गोपालपुर थाना जवां, अलीगढ़ व गौरी पत्नी दुरिया निवासी अमरपुर नैना थाना लोधा, अलीगढ़ वर्तमान पता जलालपुर डेरी वाली गली देहलीगेट,

फिलहाल पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध 342/388/389/386/506 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। गैंग के अन्य मिम्बर्स की तलाश की जा रही है।

Related News